` कोविड-19 के दौरान ग्रामीण विकास विभाग ने अब तक सेल्फ हेल्प ग्रुपों के द्वारा 6 लाख मास्क तैयार करवाए, 10 लाख और तैयार करवाए जाएंगेः तृप्त बाजवा
Latest News


कोविड-19 के दौरान ग्रामीण विकास विभाग ने अब तक सेल्फ हेल्प ग्रुपों के द्वारा 6 लाख मास्क तैयार करवाए, 10 लाख और तैयार करवाए जाएंगेः तृप्त बाजवा

Punjab Rural Development Department prepares 6 lakh masks through Self Help Groups during COVID-19, 10 lakh more to be made: Tript Bajwa share via Whatsapp

Punjab Rural Development Department prepares 6 lakh masks through Self Help Groups during COVID-19, 10 lakh more to be made: Tript Bajwa

•   Self-help groups get Rs 30 lakh for making masks, to get an another Rs 50 lakh


मास्क तैयार करने के बदले सेल्फ हेल्प ग्रुपों को 30 लाख का मेहनताना मिला, 50 लाख का और मिलेगा

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
कोरोना वायरस के विश्वव्यापी प्रसार के कारण जहाँ दुनिया की आर्थिकता बुरी तरह प्रभावित हुई है, वहीं पंजाब सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य के लोगों को इसके प्रभाव से मुक्त रखने के लिए लगातार यत्नशील है। आज यहाँ से जारी बयान में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की द्वारा मुश्किल की घड़ी में गरीब ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने के लिए हर प्रयास और साधन इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि इसी के अंतर्गत विभाग द्वारा बीमारी से बचाव के लिए इस समय की मुख्य जरूरत मास्क और ऐपरन सेल्फ हेल्प ग्रुपों के द्वारा बड़े स्तर पर तैयार करवाकर सिविल और पुलिस प्रशासन को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के सेल्फ हेल्प ग्रुपों द्वारा तकरीबन छह लाख मास्क और ऐपरन तैयार किये गए हैं जो कि इस संकट की घड़ी के दौरान वरदान साबित रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 10 लाख और मास्क सेल्फ हेल्प ग्रुपों द्वारा तैयार करके दिए जाएंगे। जिसका अंदाजन सेल्फ हेल्प ग्रुपों को 50 लाख रुपए का कारोबार और मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मास्क बनाने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुपों को सामान अलग-अलग संस्थाओं और प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है और मास्क तैयार करने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप को प्रति मास्क 5 रुपए मेहनताना मिलता है। इस संकट की घड़ी में आजीविका मिशन अधीन ग्रामीण गरीब महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और इस काम से हो रही कमाई से वह अपने परिवार का गुजारा चला रही हैं। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे यत्नों बारे जानकारी देते हुए वित्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि मास्क बनाने के अलावा विभाग द्वारा महामारी सम्बन्धी बड़े स्तर पर गाँवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ने सरपंचों के व्हाट्सऐप ग्रुप बना कर कोविड से बचाव के लिए जानकारी साझा की जा रही है और सरकार की हिदायतों को लोगों तक पहुँचाया जा रहा है, गाँवों में लगाए गए पौधों की संभाल के लिए वन मित्रों को रोजगार दिया गया है, सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए चिह्न लगाऐ गए हैं, गाँवों में दवा का छिड़काव करके सेनिटेशन के तीन राउंड पूरे किये गए, गाँवों के तालाबों की सफाई करवाई, पंचायती जमीनों की सफल बोली करवाई और विभाग के अधीन काम कर रहे ग्रामीण डॉक्टरों और फार्मासिस्टों द्वारा फ्रंटलाईन पर कोविड वार्डों में ड्यूटी दी जा रही है।

Punjab Rural Development Department prepares 6 lakh masks through Self Help Groups during COVID-19, 10 lakh more to be made: Tript Bajwa

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी