` कोविड-19 से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जून माह में 178 करोड़ फ्रेट आय अर्जित की

कोविड-19 से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जून माह में 178 करोड़ फ्रेट आय अर्जित की

Despite the constraints arising out of Kovid-19, Ferozepur division of Northern Railway earned 178 crore freight income in the month of June. share via Whatsapp

Despite the constraints arising out of Kovid-19, Ferozepur division of Northern Railway earned 178 crore freight income in the month of June.


पिछले वर्ष से इस वर्ष जून में मंडल ने 17 फीसदी आय अधिक की है

  
रजनीश शर्मा,जालंधरः
फिरोजपुर रेल डिवीजन नार्दन रेलवे का सबसे कमाऊ पूत माना जाता है। मंडल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा -निर्देशों पर गुडस विभाग के कर्मचारी अपनी डयूटी को शिद्दत के साथ निभाते है। फिरोजपुर मंडल ने 2020 के जून माह के दौरान 178 करोड़ (लगभग) की फ्रेट आय दर्ज की है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 152 करोड़ (लगभग) से 17 प्रतिशत अधिक है ।
फिरोजपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल ने परिचालन और वाणिज्यिक विभाग के आपसी समन्वय से मंडल ने 24x7 काम कर श्रमिकों और ट्रकों की कमी के बावजूद फ्रेट टर्मिनलों पर अनलोडिंग/लोडिंग सुनिश्चित कर फ्रेट संचालन में नए आयामों को स्थापित किया है।
चुनौतीपूर्ण समय होने के बावजूद भी, मंडल ने जून-20 माह के दौरान 178 करोड़ (लगभग) की फ्रेट आय दर्ज की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 152 करोड़ (लगभग) से 17 प्रतिशत अधिक है । जून माह में 50 पार्सल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 17110 क्विंटल अति आवश्यक वस्तुओं का परिवहन देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया जिससे 72 लाख (लगभग) राजस्व की प्राप्ति हुई । मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सम्पूर्ण देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मंडल प्रतिबद्ध है और इसके साथ-साथ अनलोडिंग/लोडिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपायों का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है ।

Despite the constraints arising out of Kovid-19, Ferozepur division of Northern Railway earned 178 crore freight income in the month of June.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post