` कोविड -19 पॉजिटिव दो छोटी बच्चियों के लिए प्रशाशनिक अधिकारी बने सैंटा

कोविड -19 पॉजिटिव दो छोटी बच्चियों के लिए प्रशाशनिक अधिकारी बने सैंटा

DMINISTRATIVE OFFICERS TURN SANTA FOR TWO COVID 19 POSITIVE MINOR GIRLS share via Whatsapp

DMINISTRATIVE OFFICERS TURN SANTA FOR TWO COVID 19 POSITIVE MINOR GIRLS

•    BRING CHEERS TO GIRLS BY HANDING OVER TOYS AND INDOOR GAMES IN CIVIL HOSPITAL

•    ADMINISTRATION TO INSTALL TV TO KEEP THEM AWAY FROM NEGATIVITY OR DISTRESS –DC

खिलौने और इन्डोर खेल के सैट देकर बच्चियों के चेहरे पर लाई खुशी

जिला प्रशासन द्वारा उनके तनाव से दूर रखने के लिए लगाये जायेंगे टी.वीः डिप्टी कमिश्नर

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिला प्रशासन द्वारा  शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर में कोविड -19 की पॉजिटिव दो छोटी बच्चियाँ को ख़ुशी  प्रदान करने और उनका ध्यान कोरोना वायरस महामारी से हटाने के लिए उनको खिलौने और इन्डोर खेल के सैट दिए गए। डिप्टी कमिश्नर जालन्धर वरिन्दर कुमार शर्मा ने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण करने पर कहा कि सिविल अस्पताल में दाखिल  हर मरीज और खास कर बच्चों की विशेष देखभाल की जा रही है जिससे उनको वार्डों में बढिया माहौल मुहैया करवाया जा सके। उन्होने कहा कि इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने छोटी बच्चियों की माँग पर उनको इन्डोर खेल के सैट उपलब्ध करवाए गए जिससे वह कोरोना वायरस के इलाज के दौरान खेल के द्वारा अपना समय बिता सकें।  उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में भी अन्य खिलौने बच्चों को दिए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जब तक इन दो बच्चियों की दो टैस्टों में रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती इन के अन्य मनोरंजन को विश्वसनीय बनाने के लिए टैलिविजन लगाए जाएंगे। उन्होने कहा कि इन दोनों बच्चियाँ को सीनियर बच्चों के डाक्टरों की तरफ से विशेष देखभाल की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने इन बच्चियों के जल्दी स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।  शर्मा ने कहा कि सभी मरीज और खास कर इन दो छोटे बच्चियाँ को फल और भोजन के इलावा जो यह खाने वाली चीजों की इच्छा करती हैं दीं जा रही हैं जिससे इन के आत्म विश्वास को और मजबूत किया जा सके। शर्मा ने कहा कि खिलौनों के इलावा इन्डोर खेल जिन में सतरंज, लुड्डो, केरम बोर्ड, कलेय, ब्लाक पजल और अन्य वस्तु वातावरण को बढी और उत्साह भरपूर बनाने के लिए मुहैया करवाई जा रही हैं। शर्मा ने कहा कि यह चीजें इनको मनोरंजन प्रदान करने के इलावा इनके जल्दी ठीक होने में सहायक सिद्ध होंगी।  सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.कश्मीरी लाल ने कहा कि यह वस्तुएं इनको खेल में व्यस्त रखेंगी और इन का ध्यान कोविड -19 से हटा रहेगा। उन्होने कहा कि यह भी एक इलाज थैरेपी है जिस से वह अपने आप को सहज महसूस करेंगी और नकरात्मक सोच और मानसिक तनाव से दूर रहेंगी। वर्णनयोग्य है कि यह दो छोटी बच्चियाँ बस्ती दानिशमन्दां के जीत लाल के पास के संपर्क में रही हैं जिस की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। यह दोनों बच्चियाँ 17 अप्रैल को देर शाम आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हुई थीं तब यह घबराहट में थे।

DMINISTRATIVE OFFICERS TURN SANTA FOR TWO COVID 19 POSITIVE MINOR GIRLS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post