इंडिया न्यूज सेंटर, करनाल: कोहरे के कहर के बीच करनाल के निकट नीलोखेड़ी में जीटी रोड पर दो दर्जन वाहन भिड़ गए। इस भिड़ंत में वाहनों को तो नुकसान पहुंचा लेकिन किसी व्यक्ति की मौैत की खबर नहीं है। एक अन्य हादसे में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला की सरकारी फॉरच्र्युनर गाड़ी कोहरे की चपेट में आ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अभय चौटाला तो बाल बाल बच गए लेकिन उनके सुरक्षा कर्मी को चोटें आई हैं। इसके बाद अभय चौटाला पायलट स्कॉर्पियो गाड़ी में जो उनकी सुरक्षा कर्मियों की थी उसमें बैठकर करनाल पहुंचे।