इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: उत्तर भारत में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा कोहरा रेल और हवाई यातायात पर असर डालने लगा है। दिल्ली तक आने वाली करीब 65 ट्रेनें लेट हैं और 11 ट्रेनों को तो कैंसल किया जा चुका है जबकि 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। हवाई उड़ानों पर भी घने कोहरे का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। चार अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें देर से चल रहीं हैं, तो वहीं दिल्ली-हैदराबाद की एक उड़ान को कैंसल किया जा चुका है। उत्तर भारत के साथ ही मध्य भारत में भी कोहरे का कहर जारी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 से 12 दिसंबर के बीच एक बार फिर घना कोहरा लौट सकता है। उन्होंने कहा कि मौसम के नये सिस्टम से हवाओं की दिशा पर असर पड़ेगा। लेट हुई ट्रेनों में मगध एक्सप्रेस, मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस, आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा राजधानी, नई दिल्ली-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-गाजीपुर सुहैलदेव एक्सप्रेसे, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेसे, नई दिल्ली-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।