` कोहरे के कारण 11 ट्रेनें रद्द, फ्लाइट्स भी लेट
Latest News


कोहरे के कारण 11 ट्रेनें रद्द, फ्लाइट्स भी लेट

11 trains cancelled cause of fog share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: उत्तर भारत में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा कोहरा रेल और हवाई यातायात पर असर डालने लगा है। दिल्ली तक आने वाली करीब 65 ट्रेनें लेट हैं और 11 ट्रेनों को तो कैंसल किया जा चुका है जबकि 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। हवाई उड़ानों पर भी घने कोहरे का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। चार अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें देर से चल रहीं हैं, तो वहीं दिल्ली-हैदराबाद की एक उड़ान को कैंसल किया जा चुका है। उत्तर भारत के साथ ही मध्य भारत में भी कोहरे का कहर जारी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 से 12 दिसंबर के बीच एक बार फिर घना कोहरा लौट सकता है। उन्होंने कहा कि मौसम के नये सिस्टम से हवाओं की दिशा पर असर पड़ेगा। लेट हुई ट्रेनों में मगध एक्सप्रेस, मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस, आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा राजधानी, नई दिल्ली-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-गाजीपुर सुहैलदेव एक्सप्रेसे, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेसे, नई दिल्ली-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।

11 trains cancelled cause of fog

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी