इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से रेलवे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। ट्रेनें घंटों लेट हो रहीं हैं तो इसके कारण ट्रेनों के निरस्त होने व परिवर्तित समय से चल रहीं हैं। मंगलवार सुबह कोहरे के कारण 7 इंटरनेशनल और 6 डोमेस्टिक फ्लाइट्स देरी से हैं। वहीं कोहरे के कारण दो डोमेस्टिक फ्लाइट रद्द की गई हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ज्यादातर उड़ानें देरी से हैं। ट्रोंनों की बात करें तो 55 ट्रेनें देरी से हैं। 22 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है तो वहीं 6 ट्रेंनें रद्द की गई हैं। बुधवार को भी दो ट्रेन निरस्त रहेंगी।