इंडिया न्यूज सेंटर, इंदौर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक व अजिंक्य रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाने के बाद घोषित कर दी। कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए। विराट कोहली का रहाणे ने साथ निभाया और 188 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए। मार्टिन गुप्टिल 17 जबकि टाम लैथम छह रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा (63 गेंद में नाबाद 51) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 17) ने कप्तान के पारी घोषित करने से पहले 59 गेंद में छठे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की। रोहित शर्मा का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवी सर्वोच्च साझेदारी है।