` क्या आप जानते हैं, सुष्मिता के जवाब ने उसे बनाया था मिस यूनिवर्स
Latest News


क्या आप जानते हैं, सुष्मिता के जवाब ने उसे बनाया था मिस यूनिवर्स

Do You know, had made her Miss Universe Sushmita answers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज (19 नवंबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता पहली भारतीय थीं, जिन्होंने देश का नाम रोशन करते हुए 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था। दो बेटियों की मां सुष्मिता की आज तक शादी नहीं हुई। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। सुष्मिता एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं, उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। इसलिए मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के समय उन्होंने अपनी ड्रेस किसी डिजाइनर से नहीं बनवाई थीं, बल्कि उनकी मां और मीना बाजार के एक टेलर ने मिलकर उनका ड्रेस डिजाइन किया था। सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी गोद ली थी। उनके इस फैसले से सब चौंक गए थे। कहा जाता है कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी। बता दें कि सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी। दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, इंदिरा गांधी की मृत्यु। माना जाता है कि इसी जवाब ने दोनों की किस्मत का फैसला कर दिया था। महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। सुष्मिता को सांप बहुत पसंद हैं। उन्होंने एक पाइथन भी पाल रखा है। सुष्मिता की फिल्म बीवी नंबर वन सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Do You know, had made her Miss Universe Sushmita answers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी