` क्या आप जानते हैं आसन पर बैठकर ही क्यों करते हैं धार्मिक कार्य

क्या आप जानते हैं आसन पर बैठकर ही क्यों करते हैं धार्मिक कार्य

Do you know why sit in the seat of religious work share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: हम अपने धार्मिक कार्य पूजा, हवन, साधना करते समय आसन पर बैठते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि हम धार्मिक कार्यों के लिए आसन का उपयोग क्यों करते हैं। इसके पीछे वैज्ञानिक और धार्मिक मत दोनों ही हैं। दरअसल आसन पर बैठकर कर्मकांड करने से जहां व्यक्ति के मन में सात्विक विचार उत्पन्न होते हैं तो वहीं आत्मिक शुद्धता मिलती है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया है। जो सेहत के लिए भी बेहतर मानी गई है। जब भी हम आसन पर किसी भी धार्मिक कार्य करने या सामान्य रूप से बैठते हैं तो यह प्रक्रिया हमारे शिष्ठाचार और अनुशासन को इंगित करती है। आसन स्वयं में एक योग है। ऐसा करने से शरीर में स्थित विकार काफी हद तक नष्ट हो जाते हैं। प्राचीन काल में ऋषि-मुनि, साधू-संत और तपस्वी जब किसी कार्य की सिद्धि के लिए प्रयत्न करते थे तो मृगछाल (हिरण की खाल), गोबर का चोक, बाघ या चीते की खाल, लाल कंबल का प्रयोग किया करते थे। इस बात के प्रमाण हमारे धर्मग्रंथों में मिलता है। वर्तमान समय में गोबर के चोक में बैठकर पूजा आदि करने का प्रचलन ग्रामीण अंचलों में है। आसन पर बैठकर पूजा करने से आपकी आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है। वैज्ञानिक दृष्टि में भी आसन उतना ही महत्वपूर्ण है। आसन पर बैठने से आपके चेहरे की लालिमा बड़ती है। आसन कुचालक (जो विद्युत को समाहित न करे) होना चाहिए। यदि आप प्रतिदिन आसन पर बैठकर पूजा करते हैं तो आपके चेहरे में आध्यात्मिक शक्तियों का समावेश होता है। आपकी आंखें बेहतर रहती हैं।

Do you know why sit in the seat of religious work

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post