इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: अकसर आप केला खाकर इसके छिलके को फेंक देते होंगे, पर जब आप इसके फायदों के बारे में जान लेंगे तो शायद इसे नहीं करेंगे। केले का छिलका आपके दांतो को चमका सकता है। दिन में 2 बार इसको दांतों पर रगड़े आपके दांत चमचमा उठेंगे। कई बार कीट पतंगे काट लेते हैं जिससे त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और जलन होने लगती है। ऐसे में उस पर केले के छिलके को हल्के हाथों से मलें इससे दर्द से राहत मिलने के साथ ही धब्बा भी दूर हो जाएगा। इसको चेहरे पर रगडऩे से मुहांसों से निजात मिलती है। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है। केले के छिलके को अंडे की जर्दी में पीसकर झुर्रियों पर लगाएं। कुछ ही हफ्तों में आप चेहरे पर खुद फर्क देखेंगे। अगर आप अपने चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर मस्से से परेशान हैं तो नियमित तौर पर उस पर केले का छिलका रगड़ें। मस्सा अपने आप हट जाएगा। केले के छिलकों से आप जूते और लेदर से बनी चीजों को भी चमका सकते हैं।