` क्या आप भी हैं ऐसे बाप या बेटे
Latest News


क्या आप भी हैं ऐसे बाप या बेटे

You are also a father or son share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: कहते हैं कि एक पिता की अपनी बेटी से और मां की अपने बेटे से बनती है लेकिन एक पिता को अपने बेटे का बाप कम दोस्त ज्यादा बनना चाहिए। अक्सर पिता और पुत्र के बीच दोस्ती कम ही हो पाती है। इसके पीछे कई वजहें हैं, जिनमें से कुछ हैं ये...बेटा जब 18 साल का हो जाता है, तो वह खुद को बड़ा और समझदार मान लेता है, लेकिन कहते हैं न बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा और यह बात पापा-बेटे के बीच की दोस्ती के रास्ते का कांटा बन जाती है। हर पिता को लगता है कि उनका बेटा कोई भी काम जिम्मेदारी से नहीं करता और हर बेटे को लगता है कि पापा बिना वजह हर बात पर ओवर रिएक्ट करते हैं। ऐसे में पिता और पुत्र के बीच पनप जाती है एक और गलतफहमी। जब कोई बेटा आगे बढ़ कर किसी काम की जिम्मेदारी लेता है तो उसका सारा उत्साह तभी खत्म हो जाता है, जब पापा कहते हैं - सोच लो, ये काम तुम्हारे बस का नहीं है। यह एक बात बेटा अपने पापा से कभी नहीं सुनना चाहता। ज्यादातर लडक़ों को उसके दोस्त बहुत प्यारे होते हैं। ऐसे में जब भी पापा अपने बेटे के दोस्तों की बुराई करते हैं या उन पर ताने कसते हैं, तो बेटों को यह कतई पसंद नहीं आता। इस लिस्ट में एक और बात तब जुड़ जाती है, जब बेटा भले ही घर का कोई काम निपट कर आया हो और अनजान पिता उसे कह देते हैं कि तुम पूरे दिन आवारागर्दी करते हो। यकीनन कोई भी बेटा अपने पिता से यह बात नहीं सुनना चाहेगा। यहीं बातें बाप और बेटे की दोस्ती के आड़े आ जाती हैं।

You are also a father or son

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी