इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके टीवी शो 'क्वांटिकोÓ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। चोट के बाद प्रियंका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह आराम कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक क्वांटिको की शूटिंग करते वक्त पीसी को चोट आ गई। प्रियंका को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर की सलाह पर वह फिलहाल आराम कर रही हैं और एक-दो दिन में ही काम पर लौट आएंगी। सूत्रों ने बताया कि चोट मामूली है और प्रियंका की सेहत को किसी तहर का खतरा नहीं है। प्रियंका बृहस्पतिवार को एक स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान सिर के बल गिर गई थीं। डॉक्टर्स ने चोट को मामूली बताते हुए उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी है।