` खट्टर सरकार के पौने तीन साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट लेगें अमित शाह

खट्टर सरकार के पौने तीन साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट लेगें अमित शाह

Late Amit Shah reports about the achievement of three years of Khatgar Government share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 3 दिवसीय हरियाणा दौरे को लेकर सरकार और संगठन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। संगठन की ओर से तय प्रारूप के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 2 दिन यानी 2 और 3 अगस्त को चंडीगढ़ में प्रवास करेंगे। वह पंचकूला में पार्टी कोर ग्रुप, मंत्रिमंडल व सांसद-विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें शाह खट्टर सरकार के पौने 3 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। इसके लिए शाह मंत्री व विधायकों से वन-टू-वन भी होंगे। 4 अगस्त को शाह रोहतक जाएंगे, जहां पार्टी के अलग-अलग संगठनों से रू-ब-रू होकर दिल्ली लौट जाएंगे। मंगलवार को खट्टर मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित अधिकतर मंत्री व मुख्य संसदीय सचिव मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक में शामिल नहीं हो सके थे। संगठन की ओर से शाह के दौरे को लेकर तय किए गए प्रारूप में अमित शाह 2 अगस्त को सीधे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनकी कुछ बैठकें चंडीगढ़ में होंगी। बाकी बैठकें वे पंचकूला में ही करेंगे। पंचकूला में बनेगा भाजपा का प्रदेश मुख्यालय हरियाणा भाजपा का प्रदेश मुख्यालय अब पंचकूला में होगा। इस बाबत मंगलवार को बराला ने मंत्री समूह की बैठक में पंचकूला में स्थापित किए जाने वाले पार्टी के प्रदेश स्तरीय कार्यालय की ड्राइंग मंत्रियों के सामने रखी। पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लैक्स में एक एकड़ भूमि में यह कार्यालय स्थापित होगा। सरकार व पार्टी की कोशिश है कि अमित शाह के हाथों ही 2 अगस्त को कार्यालय का भूमि पूजन करवाया जाए। पार्टी ने गुरुग्राम और रोहतक में भी प्रदेश स्तर के कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है। पार्टी का प्रदेश मुख्यालय पहले से ही रोहतक में है लेकिन अब इस बिल्डिंग को गैस्ट हाऊस में बदलने की तैयारी है।

Late Amit Shah reports about the achievement of three years of Khatgar Government

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post