` खनन संबंधी कैबिनेट सब कमेटी में 13 राज्यों की अध्ययन रिपोर्टों और केंद्र के सुझावों पर की चर्चा

खनन संबंधी कैबिनेट सब कमेटी में 13 राज्यों की अध्ययन रिपोर्टों और केंद्र के सुझावों पर की चर्चा

CABINET SUB COMMITTEE ON MINING DELIBERATES STUDY REPORTS OF 13 STATES & SUGGESTIONS BY UNION GOVERNMENT share via Whatsapp

NAVJOT SINGH SIDHU TO LEAD COMMITTEE OFFICERS DELEGATION ON 3 DAY TELENGANA & ANDHRA PRADESH


सिद्धू के नेतृत्व में कमेटी के अधिकारी 11 अप्रैल से तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जाएगे

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
खनन संबंधीे बनाई कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग आज यहाँ पंजाब भवन में हुई जिसमें केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा दिए सुझावों और 13 राज्यों की खनन संबंधीे तैयार की अध्ययन रिपोर्टों पर चर्चा की गई। कमेटी के प्रमुख और स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग में वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, मुख्य सचिव करन अवतार, प्रमुख सचिव खनन जसपाल सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, डायरैक्टर खनन कुमार राहुल , पंजाब मंडीकरण बोर्ड के सचिव  अमित ढाका  एवं अतिरिक्त सचिव खनन विनित कुमार शामिल हुए।  स्थानीय निकाय मंत्री स. सिद्धू ने बताया कि मीटिंग में केंद्र और विभिन्न राज्यों की खनन संबंधीे नीतियाँ और रिपोर्टों को विचारने उपरांत फ़ैसला किया गया कि तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश में खनन के चल रहे सफल माडल को ज़मीनी हकीकत पर देखने के लिए वहाँ का दौरा किया जाये जिस के अंतर्गत उनके नेतृत्व में कमेटी के अधिकारी कल 11 से 13 अप्रैल तक तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश के दौरे पर जाएंगे जहाँ वह सम्बन्धित अधिकारियों से मीटिंग करके वंहा की व्यवस्था का अध्ययन करेंगे जिसेे खनन संबंधी प्रस्तावित नीति में शामिल किया जा सके। स. सिद्धू ने कहा कि सब कमेटी द्वारा 21 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट मंत्रीमंडल को सौंपी जानी है और वह दो राज्यों के दौरे से वापस आ कर कमेटी की एक अन्य मीटिंग करके रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगे।

CABINET SUB COMMITTEE ON MINING DELIBERATES STUDY REPORTS OF 13 STATES & SUGGESTIONS BY UNION GOVERNMENT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post