` खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर पर मोदी ने ली महात्मा गांधी की जगह, भड़के केजरीवाल

खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर पर मोदी ने ली महात्मा गांधी की जगह, भड़के केजरीवाल

KVI calendar of Mahatma Gandhi, Modi took place, raging Kejriwal share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है- 'गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरखा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है।' वहीं इस ट्वीट के बाद लोगों ने केजरीवाल की भी एक पुरानी फोटो डालकर उनका खूब मजाक उड़ाया है। दूसरी तरफ पीएम मोदी के इस कैलेंडर को लेकर भी एक टॉप ट्रेंड #चरखा_चोर_मोदी के नाम से चल रहा है। बता दें कि तस्वीर में पीएम मोदी चरखा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले गांधी जी कैलेंडर में चरखा चलाते हुए दिखाई देते थे। कैलेंडर में पीएम की तस्वीर देखते ही खादी ग्रामोद्योग आयोग के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी भौंचक रह गए। मीडिया खबरों के मुताबिक इस बारे में पूछे जाने पर आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि ऐसा पहली दफा नहीं है, जब कैलेंडर की तस्वीर को बदला गया हो। सक्सेना ने पीएम मोदी की तस्वीर छापे जाने पर दलील दी कि पीएम खादी के सबसे बड़े ब्रैंड एंबेसडर हैं। वे लंबे समय से खादी पहनते आ रहे हैं और उन्होंने देश ही नहीं विदेशों से भी लोगों को खादी पहनने के लिए आकर्षित किया है। पीएम मोदी के सपने 'मेक इन इंडिया' के तहत खादी ग्रामोद्योग देश के गावों को आत्मनिर्भर बनाने और स्किल डिवेलपमेंट के जरिए युवाओं को रोजगार देने प्रयास में जुटा है।

KVI calendar of Mahatma Gandhi, Modi took place, raging Kejriwal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post