इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: मलबार हिल पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल उत्तेशर की पत्नी योगिता उत्तेकर को करीब 140 ग्राम सोना चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक जिस शख्स रुपेश के यहां चोरी हुई है वे खुद भी आर्थिक अपराध शाखा में पुलिसकर्मी हैं। मामला मुंबई के टारडियो कॉलोनी का है, जहां पर आरोपी महिला और पीडि़त पक्ष रहता है। पुलिस के मुताबिक रुपेश की पत्नी श्वेता ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। श्वेता ने बताया कि योगिता उनके घर में आई थी और उनके पति रुपेश के बारे में पूछने लगी। जब उसे पता लगा कि घर पर रुपेश नहीं है तो उसने अपने आप को रुपेश का एलआईसी एजेंट बताया और घर के अंदर आ गई। इस बीच जैसे ही श्वेता, योगिता के लिए पानी लाने के लिए किचन की ओर बढ़ी, पीछे से योगिता ने उसे पकड़ा और घर के बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद घर से सोना लेकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि महिला के साथ एक अन्य शख्स भी मिला हुआ है, जोकि कॉलोनी के ही रहने वाले और हर शख्स की जानकारी रखता है।