` खेल डायरैक्टर अमृत गिल ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

खेल डायरैक्टर अमृत गिल ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

Sports director inaugurates 3rd all India inter-varsity Gatka (Women) championship share via Whatsapp

Sports director inaugurates 3rd all India inter-varsity Gatka (Women) championship

Amrit Gill exhorts students to take part in in sports, physical activities


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
आज यहाँ संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी ख्याला, जालंधर में तीसरी ऑल इंडिया अंतर-यूनिवर्सिटी गतका (महिला) चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य मेहमान डायरैक्टर खेल एवं युवक सेवाएं पंजाब श्रीमती अमृत कौर गिल ने यूनिवर्सिटी के चांसलर संत बाबा दिलावर सिंह (ब्रह्म जी) की हाजिऱी में अरदास करने के उपरांत किया। इस अवसर पर नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल और यूनिवर्सिटी के खेल डायरैक्टर डा. प्रीतम सिंह भी उनके साथ थे। इस चैंपियनशिप में देश की अलग-अलग 14 यूनिवर्सिटियों ने ऐंट्रियां भेजीं। विभिन्न यूनिवर्सिटियाँ से भाग लेने आए खिलाडिय़ों और समागम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अमृत कौर गिल ने जीवन में खेल की महत्ता संबंधी प्रकाश डाला और बच्चों को अधिक से अधिक खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया क्योंकि खेल एक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं जिससे देश और पंजाब का नाम रौशन करने के लिए नौजवान पढ़ाई के साथ-साथ खेल की ओर भी ध्यान दें। इस अवसर पर संत बाबा दिलावर सिंह ने भाग ले रहे खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए खेल भावना और अनुशासन में रहकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी की तरफ से हमेशा ही खेल का स्तर ऊँचा उठाने और खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक सहूलतें देने को पहल दी जाती है। इस टूर्नामैंट के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (ए.आई.यू) द्वारा तैनात ऑब्ज़र्वर और नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल ने समूह यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों के प्रबंधकों को विद्यार्थियों के भीतर अच्छे गुण पैदा करने वाले गतका खेल को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गतका खेल को पंजाब सरकार की तरफ से मान्यता मिलने के कारण सर्टीफिकेटों की ग्रेडेशन होती है ताकि शैक्षिक संस्थानों में गतका टीमें तैयार की जाएँ। यूनिवर्सिटी के खेल डायरैक्टर डा. प्रीतम सिंह ने बोलते हुए कहा कि वाईस चांसलर डा. जतिन्दर सिंह बल के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी ने बहुत ही थोड़े समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवसर पर दूसरों के अलावा यूनिवर्सिटी की स्पोटर््स कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह, नेशनल गतका एसोसिएशन के वित्त सचिव बलजीत सिंह, जि़ला खेल अफ़सर जालंधर बलविन्दर सिंह, गतका प्रशिक्षक सच्चनाम सिंह और विजयप्रताप सिंह, प्रभजोत सिंह बाबेके, गुरदयाल सिंह भुल्लाराय, प्रो. अमरजीत सिंह, परमप्रीत सिंह और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Sports director inaugurates 3rd all India inter-varsity Gatka (Women) championship

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post