` खेल मंत्री राणा सोढी ने राज्य के खेल बजट में बढौतरी करने की घोषना

खेल मंत्री राणा सोढी ने राज्य के खेल बजट में बढौतरी करने की घोषना

RANA SODHI ANNOUNCES TO ENHANCE SPORTS BUDGET IN PUNJAB share via Whatsapp

 RANA SODHI ANNOUNCES TO ENHANCE SPORTS BUDGET IN PUNJAB

·        REITERATES COMMITMENT OF STATE GOVERNMENT TO PROMOTE SPORTS IN PUNJAB


खेलों को प्रफुलित करने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दुहराया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
पंजाब के खेल मंत्री राण गुरमीत  सिंह सोढी ने आज कहा कि राज्य में खेल को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार आने वाले वितीय वर्ष में खेल के बजट को बढायेगी। आज यहाँ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्पोर्टस क्लब द्वारा करवाए गए कबड्डी कप की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा की तरफ लगाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि इस उदेश्य के लिए पंजाब के आगामी बजट में खेल को उत्साहित करने के लिए विशेष प्रबंध किये जाएंगे। उन्होने कहा कि खेल के बजट को बढाने के साथ9साथ राज्य में नये प्रशिक्षकों की तैनाती और खेल अर्थढांचे के विकास के लिए भी विशेष  प्रबंध किये जाएंगे।
उन्होने कहा कि खेल को उत्साहित करने के साथ-साथ राज्य के हर जिले में  अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। लोगों को अपने बच्चों को खेल की तरफ उत्साहित करने की अपील करते हुए उन्होने कहा कि इससे पंजाब को खेल के क्षेत्र में प्रमुख राज्य बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होने कहा कि अपने 21 महीनों के कार्याकाल के दौरान पंजाब सरकार ने नशों का कमर तोड़ दिया है और अब तक राज्य  में 670 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। जोकि राज्य सरकार की पंजाब को नशा मुक्त बनाकर देश का प्रमु2ा राज्य बनाने की वचनबद्धता को दिखाता है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में खेल को उत्साहित करने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस कड़ी  में पंजाब सरकार की तरफ से नई  खेल नीति बनाई गई है जिसमें ना केवल राष्ट्रीय और सांसारिक स्तर पर प्राप्तियां पाने वाले खिलाडिय़ों को दी जाने वाले उपहार राशि में विस्तार किया गया है। बल्कि खेल के क्षेत्र में प्राप्तियां करने वाले खिलाडिय़ों को भी सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होने कहा कि पंजाब की खेल नीति पूरे विश्व में सब से बढिया  है जिसका एक मात्र लक्ष्य राष्ट्रीय और सांसारिक स्तर पर खिलाडिय़ों को उत्साहित करना है। उन्होने आशा अभिव्यक्ति कि इस के साथ पंजाब में खेल को ओर भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होने कहा कि कबड्डी हमारी रवायती खेल है उन्होने कहा कि इस खेल में  खिलाडिय़ों का दिमाग़ भी लगता है और वह इस खेल के मैदान में मल्ला मारते हैं पंजाब सरकार की तरफ से खेल को उत्साहित करने के लिए किये गए प्रयासों का चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि जहाँ एक तरफ़ उपहार राशि में बेतहाशा विस्तार किया गया है वहीं खिलाडिय़ों को उनकी उपलबधियों के हिसाब के साथ पुलिस, राजस्व  आबकारी, पी.सी.एस के  साथ साथ अन्यों  विभागों में भी नौकरियाँ दी गई हैं। इस अवसर पर  एस.सी बलकार सिंह,एसडीएम वरिदंर पाल सिंह बाजवा, डी.एस.पी ए यह चाहल, जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, कांग्रेसी नेता पवन दीवान और अन्य भी उपस्थित थे।

                        ------------------------------

RANA SODHI ANNOUNCES TO ENHANCE SPORTS BUDGET IN PUNJAB

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post