` गंगा में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, PM ने किया 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

गंगा में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, PM ने किया 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

Ganga boat overturns, killing 25 people, PM 2 lakh and cm 4 lakh compensation announced by share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटना :यहां के एनआईटी घाट के पास गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब दो दर्जन लोगों के मारे जाने की खबर आई है। नाव पलटने के इस हादसे में मरनेवालों की गिनती अभी और बढ़ सकती है। इस नाव दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, बचाव और राहत दल को तेजी से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोग पतंगबाजी देखने के बाद लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ। नाव पलटते ही दूसरी नाव से लोगों ने ट्यूब फेंककर मदद करने की कोशिश की। एसडीआरएफ की टीम ने करीब नौ लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरनेवालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया है। बताते है कि नौका में 60 से 70 लोग सवार थे, जिसमें से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए जबकि 24 की लोगों की डूबकर मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।   मृतकों में जिनकी पहचान हो गई है उनमें मंजू देवी, सीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, नीलम देवी ,मोहम्मद अरमान और रूही शामिल है। इस हादसे पर

मकर संक्रांति के सभी प्रोग्राम रद्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.के. महाजन को घायलों का इलाज कराने का आदेश दिया। साथ ही इस हादसे पर नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रशासन को तत्काल सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और दियारा क्षेत्र में मकरसंक्रांति से जुड़े सभी प्रोग्राम तुरंत रद्द करने का आदेश दिया। जदयू ने भी नाव हादसे के बाद मकर संक्रांति पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज को रद्द कर दिया है। हादसे के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की

Ganga boat overturns, killing 25 people, PM 2 lakh and cm 4 lakh compensation announced by

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post