` गंगोत्री धाम के कपाट थोड़ी देर में खुलने वाले है

गंगोत्री धाम के कपाट थोड़ी देर में खुलने वाले है

The gates of Gangotri Dham are open in a while share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,देहरादूनः चारधाम यात्रा का आगाज अब से थोड़ी देर में होने जा रहा है।  दोपहर 12:15 पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री धाम वहीं स्‍थान है, जिसे धरती पर अवतरित होते समय मां गंगा ने सबसे पहले छुआ था। यहां पर मां गंगा का मंदिर समुद्र तल से 3042 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप भी इस बार गंगोत्री धाम जा रहे है तो उससे पहले वहां कि ये खास बातें जान लें, जो आपकी यात्रा आसान बनाने के साथ ही बेहद खास भी बना देंगे। गंगोत्री धाम के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते है और दीपावली के दिन कपाट बंद हो जाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम के पूर्वज रघकुल के चक्रवती राजा भागीरथ ने यहां पर ‌एक शिलाखंड पर बैठकर भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी।  इस शिलाखंड के पास ही 18वीं सदीं में मंदिर का निर्माण किया गया था।

The gates of Gangotri Dham are open in a while

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post