` गणतंत्र दिवस परेड- अभ्यास के लिए 22-23 जनवरी को यातायात पर रोक
Latest News


गणतंत्र दिवस परेड- अभ्यास के लिए 22-23 जनवरी को यातायात पर रोक

Republic Day parade: practice traffic stop on January 22-23 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 22-23 जनवरी को पूर्ण अभ्यास के चलते दिल्ली में कई प्रमुख मार्गों पर यातायात की पाबंदियां और अन्य व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। यह अभ्यास उन्हीं मार्गों पर किया जाएगा जहां गणतंत्र दिवस पर परेड गुजरती है। यह 23 जनवरी को सुबह 9:50 बजे विजय चौक से होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगी. संयुक्त यातायात पुलिस आयुक्त गरिमा भटनागर ने कहा कि लोगों को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परेड के रास्ते से बचने के लिए पहले से अपने आवागमन की योजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शाम 6:30 बजे से विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर परेड खत्म होने तक किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी। 22 जनवरी को रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, 23 जनवरी को सी-हेक्सागॉन-इंडिया गेट सुबह 9:15 बजे से यातायात के लिए तब तक बंद रहेगा जब तक कि परेड तिलक मार्ग को पार नहीं कर जाती। 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी। उत्तर-दक्षिण यातायात की अनुमति रिंग रोड, अरबिंदो चौक और पृथ्वीराज रोड पर होगी। विभिन्न मार्गों के लिए रिंग रोड के रास्ते पश्चिम-पश्चिम कोरिडोर भी यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर ट्रेन से उतरने और चढऩे और सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एलकेएम (आरसीआर) और पटेल चौक स्टेशनों पर चढऩे एवं उतरने पर रोक रहेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की तरफ दक्षिण और पूर्व दिल्ली से यातायात की अनुमति मदर टेरेसा क्रेसेंट और बुलवर्ड रोड पर होगी। वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दक्षिण दिल्ली यातायात की अनुमति रिंग रोड- आश्रम चौक-सराय काले खान मार्ग से होगी।

Republic Day parade: practice traffic stop on January 22-23

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी