` गमाडा का सीनियर अस्सिटैंट किरनपाल कटारिया 50 हजार रुपये रिश्वत लेता काबू

गमाडा का सीनियर अस्सिटैंट किरनपाल कटारिया 50 हजार रुपये रिश्वत लेता काबू

Senior Assistant Kiranpal Kataria of Handa takes Rs 50,000 bribe share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरूद्ध आरंभ मुहिम के दौरान आज एस्टेट कार्यालय, गमाडा के सीनियर अस्सिटैंट किरनपाल कटारिया 50 हजार रुपये रिश्वत लेता हुये रंगे हाथों गिरफतार किया है। आज यहां यह जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री कर्म सिंह निवासी गांव बाकरपुर, जिला मोहाली ने विजीलैंस ब्यूरों के पास शिकायत की थी कि गांव नरायणगढ़, झुग्गियां तहसील डेराबस्सी, में गमाडा द्वारा एरोसिटी प्रोजेक्ट के लिये एक्वायर की जमीन में उसकी जमीन भी एक्वायर हुई थी। इस पश्चात लैंड पुलिंग स्कीम तहत एरोसिटी में प्लाट लेने के लिये कर्म सिंह सहित कुछ अन्य मालिकों द्वारा अपने-अपने सहमति पत्र गमाडा को दिये थे जिस तहत गमाडा द्वारा मालिकों को 500 वर्ग गज के रिहायशी और 60 वर्ग गज के व्यापारिक प्लाट देने थे। इस पर उक्त भूमि मालिकों ने प्लाटों की संयुक्त स्वीकृति पत्र (एल औ) हासिल करने संबंधी कर्म सिंह को पैरवी करने के लिये अपनी सहमति दी हुई थी। जिस पश्चात कर्म सिंह को किरनपाल कटारिया सीनियर अस्सिटैंट एस्टेट कार्यालय गमाडा जोकि उसकी प्लाटों संबंधी फाइल को डील कर रहा है, ने कहा कि आपके कार्य होने को काफी समय लगेगा और इसपर सीनियर अधिकारियों द्वारा एतराज भी लिये जा सकते हैं और यदि आप यह कार्य शीघ्र करवाना चाहते हो तो उसको 2 लाख रुपये रिश्वत क तौर पर दो और वह उनका कार्य शीघ्र करवा देगा। इस कार्य के लिये उनका सौदा 1.50 लाख रुपये में तय हो गया और इसकी पहली किस्त के तौर पर उसने 50 हजार रुपये की मांग की। प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो के पास शिकायतकत्र्ता के आरोपों की पड़ताल करने के पश्चात आरोपी किरनपाल कटारिया को 50 हजार रुपये रकम रिश्वत के तौर पर मांग कर हासिल करते हुये 2 सरकारी गवाहों की उपस्थिति में गमाडा कार्यालय में से इंस्पैक्टर इंदरपाल सिंह और उनकी टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरों ने विजीलैंस के थाना मोहाली में भ्रष्टाचार उन्नमूलन कानून की धारा 7, 13 (2) अधीन मुकद्दमा दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। 

Senior Assistant Kiranpal Kataria of Handa takes Rs 50,000 bribe

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india News Centre

Leave a comment






11

Latest post