इंडिया न्यूज सेंटर, धनोल्टी। देहरादून से उत्तरकाशी जा रही मैक्स सवारी गाडी संख्या uk10 - 0086 भवान नगुण मोटर मार्ग पर अलमस के पास ढोलसी गांव मे लगभग 500 मी० गहरी खाई मे जा गिरी। बताया जा रहा है कि इसमे 11 लोग सवार थे, जिसमे 3 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में से कई की हालत गंभीर है। उन्हे हायर हेल्थ सेन्टर को रेफर किया गया। थत्यूड पुलिस द्वारा रेस्क्यू आपरेशन जारी है, कुछ लोग अभी भी फंसे है घटना स्थल पर।