इंडिया न्यूज सेंटर, गाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके में एक जैकेट बनाने वाली लेदर फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के झुलस जाने की भी खबर है। मौके पर दमकल की कई गाडिय़ां मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद इस फैक्ट्री में सुबह चार बजे के आसपास आग लगी जो देखते ही देखते काफी फैल गई, फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे, लेकिन आग से घिरे 13 लोग अपनी जान गंवा बैठे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।