इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आयकर विभाग की छापेमारी के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव को बर्खास्त कर दिया गया है। राव के आवास पर छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपए कैश और करीब 5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। राव को हटाकर अब गिरिजा वैद्यनाथन को मुख्य सचिव बनाया गया है। इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को पी मोहन राव के बेटे और रिश्तेदारों के यहां भी छापे मार कर 18 लाख रुपये की नकदी और सोने की छड़ें बरामद की थीं। विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में राव के बेटों और कुछ रिश्तेदारों के यहां छापे मारे थे।