` गीता जयंती पर गीता के श्लोकों का होगा सामूहिक उच्चारण

गीता जयंती पर गीता के श्लोकों का होगा सामूहिक उच्चारण

Gita Jayanti Gita verses mass pronunciation share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट: गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से धार्मिक, सामाजिक कार्यों में जुटी श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की तरफ गीता जयंती पर गीता से चुने गए 18 श्लोकों का सामूहिक रूप से शहरभर में उच्चारण किया जाएगा। यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुदर्शन अग्रवाल ने देते हुए बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती का आयोजन हर्षोललास के साथ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दस दिसंबर को सायं 6 बजे पूरे देशभर में एक साथ गीता के 18 श्लोकों का सामूहिक रूप से उच्चारण किया जाएगा। इसी कड़ी में पठानकोट की राम लीला ग्राऊंड में सायं साढ़े पांच शहर की विभिन्न संस्थाओं के लोग एकत्रित होंगे व एक साथ 6 बजे गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुदर्शन अग्रवाल, पठानकोट समिति के अध्यक्ष राम लाल सहोत्रा, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सचिव डा. राजेश गुप्ता, विद्याधर महाजन, एबी गुप्ता, विनोद महाजन, अश्वनी भाटिया, अमित कुमार, वनीश अग्रवाल व राज कुमार सैनी उपस्थित थे।

Gita Jayanti Gita verses mass pronunciation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post