` गीता फोगाट और पवन ने लिए 8 फेरे, जानिए क्यों

गीता फोगाट और पवन ने लिए 8 फेरे, जानिए क्यों

Geeta Phogat and wind for 8 rounds, Know Why share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चरखी दादरी: देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट रविवार को सोनीपत के राठधाना गांव के पहलवान पवन के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। इन दोनों पहलवानों ने देश और समाज को एक संदेश देने का फैसला करते हुए शादी में सात नहीं आठ फेरे लिए। आठवें फेरे में वर और वधू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। गीता के परिवार पर बनी फिल्म दंगल की पूरी टीम भी आमिर खान की अगुआई में पहुंची और उन्हें आशीर्वाद दिया। सफेद कुर्ता पायजामा, मोदी जैकेट और लाल रंग की पगड़ी में अभिनेता आमिर खान ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में जैसे ही फिल्म का डायलॉग म्हारी छोरियां किसी छोरे तै कम कोनी.. बोला पूरा पंडाल तालियों से गूंजने लगा। आमिर ने गीता को शगुन के तौर पर चांदी के दो बड़े थालों में मिठाई, ड्राई फ्रूट, फल और गिफ्ट पैक सौंपे। वह गीता को शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन यह जोड़ा मामा द्वारा दिया जाता है इसलिए वह ऐसा नहीं कर सके। आमिर की गीता के होने वाले पति पवन से भी मिलने की इच्छा थी, लेकिन समय की कमी के कारण वह उनसे मिल नहीं पाए। हालांकि उन्होंने पवन को फोन पर ही शादी की बधाई दी और गीता को सदा खुश रखने के लिए कहा। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला सहित कई नेता भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

Geeta Phogat and wind for 8 rounds, Know Why

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post