इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पत्नी गीता बसरा के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो में भज्जी ने गीता बसरा को गोद में उठाया हुआ है और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि बॉस (वाइफी) के साथ कुछ फिल्मी मोमेंट्स। मां बनने के बाद से पहली बार गीता भज्जी साथ में दिखी हैं। इन दिनों हरभजन सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर एक टी शो मजाक मजाक में नजर आ रहे हैं। गौर हो कि एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर 27 जुलाई को नन्ही परी ने दस्तक दिए थे। जिससे उनका घर खुशियों से भर गया था।