इंडिया न्यूज सेंटर, गुजरात: एटीएस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमावर्ती कच्छ जिले से आईएसआई के दो जासूस पकड़े हैं। मोहम्मद अलाना और सफुर सुमरा नाम के इन आरोपियों को कच्छ के खावड़ा से गिरफ्तार किया गया है। इन पकड़े गए जासूसों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मिलिट्री मूवमेंट से लेकर कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने का आरोप है। इसके अलावा एटीएस ने उनके घर से कई संदिग्ध चीजें भी बरामद की हैं।