इंडिया न्यूज सेंटर, संगरूर: विधानसभा लहरागागा में पड़ते मूनक के नजदीकी गांव देहलां सीहां में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाएड टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके एक घर में स्टोर की 259 साइकिलें बरामद की हैं। हलका लहरागागा के चुनाव अधिकारी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव देहलां सीहां में साइकिल बांटे जा रहे हैं। जब उनकी टीम ने रेड की तो साइकिल नहीं बांटे जा रहे थे लेकिन गांव के जगतार सिंह के घर में 259 साइकिल रखे थे। इस बारे में पूछने पर जगतार सिंह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका और न ही साइकिलों का कोई बिल अथवा कागज दिखा सका। इस पर टीम ने साइकिलों को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया। मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता एडवोकेट अरपिंदर सिंह रूपी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें पता चला था कि अकाली दल के नेताओं ने साइकिल गांव में किसी के घर में रखी हैं, जिनकी संख्या करीब 259 है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के वोट हासिल करने के लिए यह साइकिलें बांटी जानी थी। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दी। इसके बाद पहुंची टीम ने उक्त साइकिलें जब्त कर ली हैं।