` गुरदासपुर उपचुनाव - भाजपा में टिकट की लड़ाई बाहरी बनाम स्थानीय
Latest News


गुरदासपुर उपचुनाव - भाजपा में टिकट की लड़ाई बाहरी बनाम स्थानीय

Gurdaspur by-election: ticket to BJP in exile vs local Swarna Singh Salaria and the strong contenders of the Kavita Khanna ticket share via Whatsapp

स्वर्ण सिंह सलारिया और कविता खन्ना टिकट के प्रबल दावेदार

पठानकोट, (जितेन्द्र शर्मा): आगामी कुछ महीनों में होने वाले गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी टिकट पाने को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में आपसी लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस बार टिकट की लड़ाई भाजपा में बाहरी बनाम स्थानीय है। टिकट के लिए स्थानीय और बाहरी दोनों ही नेता अपना दावा जता चुके हैं। फिलहाल पार्टी टिकट के प्रबल दावेदारों में स्वर्ण सिंह सलारिया और कविता खन्ना का नाम ही सामने आया है। बता दें कि सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट खाली हो चुकी है। इस सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। आगामी कुछ महीनों में उपचुनाव होने तय हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता सक्रिय भी हो चुके हैं। कईयों ने पार्टी टिकट के लिए दावा तक ठोक दिया है। आम आदमी पार्टी भी यह उपचुनाव लडऩे की घोषणा कर चुकी है। विनोद खन्ना के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी को इस उपचुनाव के लिए नया उम्मीदवार मैदान में उतारना पड़ेगा। भाजपा ने फिलहाल नए उम्मीदवार को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है, लेकिन स्व. विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य स्वर्ण सिंह सलारिया पार्टी टिकट की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में चुनाव के मुकाबले से पहले पार्टी के अंदर टिकट का मुकाबला चल रहा है। यह मुकाबला स्थानीय और बाहरी भाजपा नेताओं के बीच है। गौरतलब है कि स्वर्ण सिंह सलारिया हलके के निवासी हैं जबकि कविता खन्ना हलके से बाहरी क्षेत्र की निवासी हैं। स्वर्ण सिंह सलारिया पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके अलावा वह बाल अधिकार सुरक्षा आयोग पंजाब के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं सलारिया को पिछले दो विधानसभा हलकों में गुरदासपुर लोकसभा हलके में प्रभारी लगाया गया था। वहीं कविता खन्ना भी पार्टी टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं। कविता खन्ना को पार्टी सहानुभूति वोट के लिए मैदान में उतार सकती है। 

Gurdaspur by-election: ticket to BJP in exile vs local Swarna Singh Salaria and the strong contenders of the Kavita Khanna ticket

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी