` गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए डीसी ने जिला स्तरीय खेलों का उद्घाटन किया

गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए डीसी ने जिला स्तरीय खेलों का उद्घाटन किया

DC INAUGURATES DISTRICT LEVEL GAMES TO COMMEMORATE 550TH PARKASH PURAB OF SRI GURU NANAK DEV JI share via Whatsapp

DC INAUGURATES DISTRICT LEVEL GAMES TO COMMEMORATE 550TH PARKASH PURAB OF SRI GURU NANAK DEV JI

ENVISIONS SPORTING EXTRAVAGANZA AS A CATALYST FOR ENSURING HOLISTIC DEVELOPMENT OF YOUTH


इंडिया न्यूज सेंटर,जांलधरः
जिलाधीश  कुलवंत सिंह ने युवाओं के विकास के लिए जिला स्तरीय खेलों की बात की । जिलाधीश ने तंदरूस्त पंजाब मिशन के अधीन श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मनाने संबंधी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जोकि श्री गुरु नानक देव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए खेल विभाग खेलों का आयोजन कर रहा है, जो राज्य में खेल गतिविधी को बढ़ावा देंगी। उन्होंने नए खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वस्थ पंजाब का निर्माण करने में वे अपना योगदान दे सके । उन्होंने कहा कि यह सम्पूर्ण पंजाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि खेलों से जहाँ युवाओं को ड्रग्स से दूर रखा जा सकता है , साथ ही भाईचारा, और आपसी प्रेम को बढाने में यह अहम भूमिका निभाएगी । जिलाधीश ने आगे कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को खिलाड़ियों के तौर पर तैयार करने की तरफ विशेष ध्यान दे रही है जिससे वह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके अपने माँ बाप और देश का नाम रौशन कर सकें। उन्होनें बताया कि अलग अलग खेल मुकाबलों जिनमें जुडो, मुक्केबाज़ी, कबड़डी, वेटलिफ्टिंग, हैडबाल, फ़ुटबाल, बैडमिंटन, फैंसिंग, हाकी, वालीवाल, जिम्नास्टिक, टेबल टैनिस, रोलर स्केटिंग, तैराकी, खो -खो और अन्य खेल करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा और डाक्टरी सहायता उपलब्ध करवाने को भी यकीनी बनाया गया है।  इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, प्रशिक्षक हरजिन्दरपाल सिंह, अनूप कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।

DC INAUGURATES DISTRICT LEVEL GAMES TO COMMEMORATE 550TH PARKASH PURAB OF SRI GURU NANAK DEV JI

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post