` गुस्साए दलितों ने फाड़े योगी के पोस्टर

गुस्साए दलितों ने फाड़े योगी के पोस्टर

Dalits Angry arrancaron carteles Yogi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठः मेरठ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लोगों ने उग्र प्रर्दशन किया है। लोगों ने पहले शराब की एक दुकान में तोडफ़ोड़ की फिर योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं वहां लगे मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर भी फाड़ दिए। इन लोगों का आरोप था कि योगी आदित्यनाथ दलित विरोधी हैं। दरअसल मेरठ शहर में शेरगढ़ नाम की एक दलित बस्ती में जाकर योगी लोगों से मिले। शेरगढ़ जाने का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले से तय था। अधिकारियों ने वहां पर मुख्यमंत्री के आने की तैयारी भी की थी, लेकिन एक चूक हो गई। शेरगढ़ दलित बस्ती में घुसते ही भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति लगी है। परंपरा रही है कि कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्ति जब इस बस्ती आता है तो सबसे पहले अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करता है और उसके बाद मोहल्ले में जाता है। योगी ऐसा नहीं कर पाए। इससे लोग नाराज हो गए और कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अंबेडकर की मूर्ति को नजरअंदाज करके योगी ने उनके सबसे बड़े महापुरुष का अपमान किया है।

Dalits Angry arrancaron carteles Yogi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post