` गूगल ने भारत में उतारा पिक्सल और पिक्सल एक्सएल
Latest News


गूगल ने भारत में उतारा पिक्सल और पिक्सल एक्सएल

Google has launched in India pixels and pixels XL share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: गूगल के नए स्मार्टफोन्स पिक्सल और पिक्सल एक्सएल लांच किए हैं जो आज से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। भारत में ये दोनों फोन्स रिलायंस डिजीटल, क्रोमा, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स, ईजोन, संगीथा, हॉटस्पॉट मोबाइल्स, पूरवीका मोबाइल वल्र्ड और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल के 32जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये है तो वहीं, 128जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। इसके अलावा पिक्सल एक्सएल के 32जीबी की कीमत 67,000 रुपये है तो 128जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है। दोनों ही फोन्स सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। हालांकि, ब्लू कलर भारत में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। ये गूगल का लिमिटेड एडिशन मॉडल है। गूगल के इन दोनों ही फोन एल्यूमीनियम यूनीबॉडी से बनें है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस हैं। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहट्र्ज बताई गई है। पिक्सल स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन दो स्क्रीन साइज में आएंगे- 5 इंच और 5.5 इंच। दोनों ही मॉडल के बाकी स्पेसिफिकेशन बिल्कुल एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज और बैटरी क्षमता का है। दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे।

Google has launched in India pixels and pixels XL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी