इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: साल के अंत में गूगल ने फीचर्ड फोटोज के नाम से स्क्रीनसेवर एप लॉन्च किया है। फीचर्ड फोटोज एप अभी सिर्फ मैक सिस्टम पर ही काम करेगी। इस एप के जरिए स्क्रीनसेवर के लिए हाई रेज्योल्यूशन फोटोज मिलेंगी, जोकि सीधे गूगल प्लस से जुड़ी होंगी। एप्पल यूजर्स को इसके लिए अलग से किसी पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही कोई फाइल इंस्टाल करने की। यह मैक ऑपरेटिंग सिस्टम 10.9 और उसके बाद के वर्जन पर ऑटोमैटिकली काम करेगा। एंड्रॉयड यूजर्स भी चाहें तो इस फीचर का इस्तेमाल थोड़ा बदलाव के साथ कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से वालपेपर एप डाउनलोड करना होगा। बता दें कि इसी महीने गूगल ने फोटोज के लिए एक नया फोटोस्कैन एप भी लॉन्च किया था।