इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक जगदीश गगनेजा की हत्या को अंजाम देने वाले दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है और किसी भी कीमत पर इन दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। यह कहना है गृह मंत्री राजनाथ सिंह का। राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां जगदीश गगनेजा की रस्म पगड़ी में शामिल होने जालंधर आए हुए थे। जगदीश गगनेजा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरा सहयोग कर रही है। पंजाब सरकार के आग्रह पर ही जांच की गति को बढ़ाते हुए प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि प्रदेशवासियोंको उन लोगों को कड़ा जवाब देना होगा जो देशविरोधी व पंजाब विरोधी साजिशों को रचते हैं।