इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर विशाखापट्नम टेस्ट जीत लिया। इंग्लैंड को 246 रन के विशाल अंतर से मात दी गई। इस मैच में सधी हुई गेंदबाजी कर आर अश्विन ने तो श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा और नंबर वन पर आ गए। रविचंद्रन अश्विन ने एक टेस्ट मैच में पचास रन और 5 विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है। अब वह महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विशाखापटनम टेस्ट की पहली पारी में पचास रन बनाने के बाद 5 विकेट भी झटके थे। अश्विन ने न केवल कपिल की बराबरी की, बल्कि इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह पहले नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने विशाखापटनम टेस्ट को मिलाकर 55 विकेट हासिल कर लिए हैं।