इंडिया न्यूज सेंटर, गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित एक होटल में लगी भीषण आग में 6 लोगों जिंदा जल गए वहीं जान बचाने की कोशिश में एक अन्य की मौत हो गई हैं। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़यिां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया जा सका है। जानकारी के अनुसार आग गोंदिया के गोरेलाल चौक पर बने बिंदल नामक एक एसी होटल में सुबह 3 बजे लगी। जल्द ही इसने होटल के दूसरे और तीसरे माले को अपने कब्जे में ले लिया। धूं-धूं कर चलते होटल की खबर फायर डिपार्टमेंट को मिली तो 15 फायर फायटर्स मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि होटल से बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नहीं बचा और इसमें 6 लोग जिंदा जल गए। वहीं खुद को बचाने के लिए एक शख्स ने पास वाली इमारत पर छलांग लगाने की कोशिश की जिसमें उसकी भी मौत हो गई।