इंडिया न्यूज सेंटर, पणजी: गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंद्र ने लोगों से करन जौहर की हालिया रिलीज फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का बॉयकॉट करने की अपील की है। उनका आरोप है कि फिल्म में प्रसिद्ध सिंगर मुहम्मद रफी का अपमान किया गया है। चंद्र फिल्म में बोले गए एक डायलॉग से काफी आहत हुए हैं, जिसमें रफी की आवाज की तुलना रोने जैसी आवाज से की गई है। फिल्म के इस सीन में अनुष्का शर्मा रणबीर कपूर से कहती नजर आ रही हैं, मुहम्मद रफी? वो गाते कम, रोते ज्यादा थे न? इसी डायलॉग पर चंद्र ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों से फिल्म को न देखने की अपील की है। इससे पहले मुहम्मद रफी के बेटे शाहिद भी इसे लेकर अपना विरोध व्यक्त कर चुके हैं। चंद्र ने ट्वीट कर कहा है, मुहम्मद रफी भारत के महान गायकों में से एक थे और उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यदि आप रफी के फैन हैं तो इस फिल्म को बॉयकॉट करें। साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे चंद्र ने अपने इस ट्वीट में एक अखबार में छपी उस रिपोर्ट को भी कोट किया है, जिसमें मुहम्मद रफी के बेटे शाहिद का इंटरव्यू है।