` गोवा के डीजीपी ने की अपील, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का करें बॉयकॉट
Latest News


गोवा के डीजीपी ने की अपील, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का करें बॉयकॉट

Goa DGP appeal, the film is difficult to Aye Dil Boycott share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पणजी: गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंद्र ने लोगों से करन जौहर की हालिया रिलीज फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का बॉयकॉट करने की अपील की है। उनका आरोप है कि फिल्म में प्रसिद्ध सिंगर मुहम्मद रफी का अपमान किया गया है। चंद्र फिल्म में बोले गए एक डायलॉग से काफी आहत हुए हैं, जिसमें रफी की आवाज की तुलना रोने जैसी आवाज से की गई है। फिल्म के इस सीन में अनुष्का शर्मा रणबीर कपूर से कहती नजर आ रही हैं, मुहम्मद रफी? वो गाते कम, रोते ज्यादा थे न? इसी डायलॉग पर चंद्र ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों से फिल्म को न देखने की अपील की है। इससे पहले मुहम्मद रफी के बेटे शाहिद भी इसे लेकर अपना विरोध व्यक्त कर चुके हैं। चंद्र ने ट्वीट कर कहा है, मुहम्मद रफी भारत के महान गायकों में से एक थे और उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यदि आप रफी के फैन हैं तो इस फिल्म को बॉयकॉट करें। साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे चंद्र ने अपने इस ट्वीट में एक अखबार में छपी उस रिपोर्ट को भी कोट किया है, जिसमें मुहम्मद रफी के बेटे शाहिद का इंटरव्यू है।

Goa DGP appeal, the film is difficult to Aye Dil Boycott

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी