इंडिया न्यूज सेंटर, पणजी: गोवा में कांग्रेस को झटका लगा है। विधायक पांडुरंग मडकाइकर ने गोवा विधानसभा से इस्तीफा देते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली। राज्य विधानमंडल के सचिव नीलकांत सुभेडकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने मडकाइकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। कुम्भरजुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे और राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री रहे मडकाइकर मौविन गोडिन्हो के बाद ऐसे दूसरे कांग्रेस विधायक हैं जिन्होंने गोवा विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी छोड़ी। राज्य विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद 16 दिसंबर को गोडिन्हो ने कांग्रेस छोड़ दिया और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। अपने इस्तीफे के बाद मडकाइकर मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।