इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्रिसमस को लेकर गोएयर ने शानदार ऑफर दिया है। गोएयर क्रिसमस कैंपेन के अंतर्गत यात्री 999 रुपए के किराए (सभी कर समेत) से लेकर टिकट बुक करवा सकते हैं। यात्री ये यात्राएं 9 जनवरी से लेकर 15 अप्रैल के बीच कर सकते हैं। इच्छुक लोग 21 तारीख से शुरू हो चुके इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं। आप ये बुकिंग कंपनी की वेबसाइट, कॉल सेंटर और एजेंट्स के जरिए करवा सकते हैं। किफायती दरों पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराये में भारी छूट की घोषणा की है। स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे।