इंडिया न्यूज सेंटर, मंगलौर: मोदी सरकार के द्वारा लिए गए नोटबंदी फैसले के बाद देश की तमाम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं केंद्रीय सांख्यिकी मंत्री सदानंद गौड़ा जब अस्पताल अपने भाई का शव लेने पहुंचे तो उन्हें भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ा क्योंकि, अस्पताल प्रबंधन ने पुराने नोट नहीं लिए। दरअसल सदानंद गौड़ा के भाई भास्कर गौड़ा का मंगलवार को मंगलौर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि गौड़ा के भाई को दस दिन पहले जॉन्डिस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। भाई का शव लेने अस्पताल पहुंचे सदानंद गौड़ा अस्पताल के बिल को पुराने नोटों से भरना चाहते थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने पुराने नोट लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए गौड़ा ने अस्पताल प्रशासन से लिखित में जानकारी मांगी कि अस्पताल ने पुराने नोट लेने से मना क्यों किया? बता दें कि सरकार ने 24 तारीख तक सिर्फ सरकारी अस्पतालों को पुराने नोट लेने का आदेश दिया है। हालांकि बाद में अस्पताल ने चेक के जरिए बिल का भुगतान स्वीकार कर लिया।