` ग्राहकों से आज भी गुलज़ार हैं नशे की दुकानें, प्रतिबंध के बावजूद परोसा जा रहा हुक्के का कसीला ज़हर

ग्राहकों से आज भी गुलज़ार हैं नशे की दुकानें, प्रतिबंध के बावजूद परोसा जा रहा हुक्के का कसीला ज़हर

Boys and Girls are captured in Sting Operation, Video of Lejhi Monkey Hookah Bar in Chun-mun Mall share via Whatsapp

Boys and Girls are captured in Sting Operation, Video of Lejhi Monkey Hookah Bar in Chun-mun Mall



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
नशा मुक्त पंजाब का सपना देख रही कैप्टन सरकार का यह सपना फिलहाल साकार होता नहीं दिख रहा है। युवक-युवतियां यहां तक कि बुजुर्गों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पंजाब को आज भी शर्मसार कर रही है। सरकार व प्रशासन में नशे को रोकने को लेकर क्षीण हो रही आत्मशक्ति की वजह से पंजाब में तमाम ऐसी जगहों पर आज भी नशे के सौदागर अपनी दुकानें सजाए बैठे हैं। चंद पैसों के लालच में लोगों को नशे की गर्त में धकेलने वाले इन मौत के सौदागरों को ना तो पंजाब के भविष्य की चिंता है और ना ही सरकार व प्रशासन का डर ,  नतीजा प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी नशे की दुकानें हर आयु वर्ग के ग्राहकों से आज भी गुलजार हैं । जालंधर  में खुलेआम अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार तंदुरुस्त पंजाब मिशन को आईना दिखा रहे हैं। इसका खुलासा वेब मीडिया क्लब के 10 पत्रकारों की टीम ने ऑपरेशन हुक्का के तहत किया है। शहर की स्कूल कॉलेजों के कुछ अभिभावकों ने  सूचना दी थी कि शहर के कई जगहों पर चल रहे हुक्का बारों में उनके बच्चों की जिंदगी नशे में तबाह हो रही है। जिस पर वेब मीडिया क्लब ने 10 वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम बनाई  और ऑपरेशन हुक्का का आगाज किया। इस ऑपरेशन के तहत सबसे पहले चुनमुन मॉल की बेसमेंट में स्थित लेजी मंकी बार का जायज़ा लिया । बेसमेंट में शराब और बियर के साथ ही हुक्का का कसेला धुँआ कैमरे को भी मदहोश किये जा रहा था । एक ग्राहक के तौर पर जानकारी मिली कि हुक्का की कीमत 500 रुपये  है ।  हुक्के की मदहोशी युवाओं से लेकर  बुजुर्ग तक पर हावी थी ।यहाँ के हुक्के में कुछ तो ख़ासियत जरूर होगी वरना लड़कियों का यू हुक्का गुड़गुड़ाने के नज़ारे हैरान करते हैं । शराब  के साथ  हुक्के की मस्ती में चूर युवा मानो हुक्के के धुएं में  पंजाब के भविष्य को भी बर्बादी से आसमान तक पहुंचाने की जल्दी में थे । माना जाता  जाता है कि ऐसे अवैध कारोबार को पुलिस का पूरी तरह से संरक्षण है। वेब मीडिया क्लब की टीम ने पूरे काले कारोबार को कैमरे में कैद कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस को यह काला कारोबार नजर नहीं आता। नशे के नाम पर सिर्फ सियासत की जाती है लेकिन नशा मुक्ति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पुलिस की नजरों से आखिर यह अवैध हुक्का बार कैसे बच गया? क्या पुलिस को इस काले कारोबार की सूचना नहीं है? अगर है तो फिर नशा रोकने के लिए जालंधर पुलिस क्या कर रही है?  शहर में कहां-कहां चल रहा है यह काला काला कारोबार और पुलिस क्यों नहीं कर रही है इसके खिलाफ कार्रवाई? आपके इन सभी सवालों का जवाब जल्द ही मिलेगा। जानने के लिए पढ़ते रहें ऑपरेशन हुक्का बंद।

Boys and Girls are captured in Sting Operation, Video of Lejhi Monkey Hookah Bar in Chun-mun Mall

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post