रियो दी जेनेरियो: ब्राजील में ग्रीस के राजदूत की हत्या के आरोप में रियो द जिनेरो पुलिस ने उनकी पत्नी और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रीस के राजदूत किरीआकोस अमरीदिस सोमवार से लापता थे। गुरुवार को रियो द जिनेरो के बाहरी इलाके में उनकी लाश एक जली हुई कार में मिली। पुलिस को शक है कि अमरीदिस की पत्नी और एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने इस हत्या का षडय़ंत्र रचा था। इन दोनों के बीच कुछ समय से अफेयर चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अमरीदिस की पत्नी ने हत्या की बात कबूल की है।अमरीदिस और उनकी पत्नी 15 साल से साथ में रह रहे थे और उनकी 10 साल की एक बेटी भी है। वो 2001 से 2004 तक ग्रीस दूतावास में काम कर चुके थे और इसी साल राजदूत के तौर पर ब्राजील वापस आए थे। खबरो के मुताबिक अमरीदिस अपनी पत्नी फ्रांस्वां और उनके मां-बाप के साथ क्रिसमस मनाने नोवा इग्वासु नाम की जगह गए थे। उनकी पत्नी ने स्थानीय पुलिस को बुधवार को खबर दी थी कि अमरीदिस बिना किसी को खबर दिए कार लेकर कहीं चले गए हैं। इसके बाद पुलिस को रियो की ओर जाने वाली एक सडक़ पर बने फ्लाईओर के नीचे एक जली हुई कार मिली जिसमें अमरीदिस की लाश थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस को उनके घर से खून के निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि अमरीदिस को घर में ही मारा गया और बाद में उनकी लाश को कार में ले जाकर कार जला दी गई।