` ग्रेटर नोएडा में ट्रक लूटने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
Latest News


ग्रेटर नोएडा में ट्रक लूटने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Two members of gang robber gang arrested in Greater Noida share via Whatsapp

दयाल शर्मा,ग्रेटर नोएडाः  करोड़ रुपये के माल सहित ट्रक लूट के मामले में एसटीएफ नोएडा और बुलंदशहर पुलिस की टीम ने दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है।  गैंग के सरगना सहित तीन बदमाश फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ नोएडा के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कानपुर के गांधी रोड लाइंस का एक ट्रक 11 अप्रैल को गुजरात के सूरत से कपड़े के 187 कार्टन लेकर लेकर कानपुर के लिए निकला था। इस माल की कीमत एक करोड़ रुपये है। यह ट्रक लावारिस हालत में 14 अप्रैल को बुलंदशहर के पास मिला था। ट्रक में माल नहीं था। ड्राइवर के बारे में पता नहीं चल रहा था। 14 अप्रैल को लूट का मामला बुलंदशहर के छतारी थाने में दर्ज किया गया। जालोन के रहने वाले ड्राइवर राम अवतार का शव 12 अप्रैल को औरैया में मिला था, जिसकी पहचान 15 अप्रैल को की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मैनुअल वर्कआउट कर इस केस को सॉल्व किया। सूचना के आधर पर बुलंदशहर से दो बदमाशों सूरजपाल और छोटे उर्फ नरेंद्र सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से लूटे गए माल में से 72 कार्टन बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि वारदात में 5 बदमाश शामिल थे। गैंग का सरगना बुलंदशहर का गुड्डू है जो फरार है।उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह कानपुर देहात के निकट एक ढ़ाबे पर थे। इस दौरान उन्होंने राम अवतार से खुद को ट्रक ड्राइवर बताकर लिफ्ट ली थी और रास्ते में क्लिच के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। लूटे हुई ट्रक को बुलंदशहर लाकर माल को ट्रेक्टर-ट्रॉली के जरिए शिफ्ट कर दिया गया।

Two members of gang robber gang arrested in Greater Noida

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी