इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: इन्दौर में कल से शुरू होने वाले 3 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार ड्रम्स ऑफ मध्यप्रदेश प्रस्तुत किया जाएगा जोकि देश-विदेश के उद्योगपतियों एवं अतिथियों के लिए एक सांस्कृतिक आकर्षण का केन्द्र होंगा। संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की पारम्परिक संस्कृति की पहचान के उद्देश्य से ड्रम्स ऑफ मध्यप्रदेश की परिकल्पना की गई है। जनजातीय संग्रहालय में विगत एक माह से मध्यप्रदेश के जनजातीय एवं लोक कलाकारों द्वारा इसका पूर्वाभ्यास देश के विख्यात तबला वादक तन्मय बोस के मार्गदर्शन में किया गया है। लगभग 100 की संख्या में यह कलाकार 22 अक्टूबर को प्रस्तुति के लिए इन्दौर जायेंगे। 40 मिनट की यह प्रस्तुति मध्यप्रदेश की आंचलिकता और जनजातीय संस्कृति को सुखद अनुभूतियों के साथ हमारे मन तक प्रविष्ट होने में सहज सफल हो जाती है।