` घरवालों को लव मैरिज के लिए करना है राजी तो
Latest News


घरवालों को लव मैरिज के लिए करना है राजी तो

presurised parents to do so for love marriage share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आज जमाना बहुत बदल गया, पर इस बदले जमाने में भी अपनी पसंद से शादी करना आसान काम नहीं क्योंकि कोई भी माता-पिता ये नहीं चाहते कि उनका बच्चा शादी जैसे मामले में उनकी पसंद की बजाय अपनी पसंद चुने। इसलिए अपने पैरेंट्स को अपने पार्टनर से मिलवाने से पहले और शादी की बात करने से पहले कुछ जरूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। परिवार में जो आपके सबसे करीब हो उसे इस बात के बारे में बताएं, ताकि वह आपके पैरेंट्स को राजी करने में आपकी मदद कर सके। अगर आप शादी करने का पूरा मन बना चुके हैं तो समय-समय पर अपने पैरेंट्स के सामने ऐसी कुछ-कुछ बातें करते रहें, जिससे उन्हें आपके मन की बात पता चलती रहे। पार्टनर को अपने पैरेंट्स से पहले एक अच्छे दोस्त की तरह ही मिलवाएं। जब भी मौका मिले, बातों-बातों में अपने उस अच्छे दोस्त की बातें करें। धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार हो सकता है कि आपके पैरेंट्स आपकी बात समझ कर भी इग्नोर कर दें। ऐसे में हर संभव कोशिश करके उन्हें अपनी बात समझाने का प्रयास करते रहें। अब जब आप अपने पार्टनर के बारे में घर पर सबकुछ बता चुके हैं तो घरवालों को अपने पाटर्नर की अच्छी बातों के बारे में बताएं क्योंकि रंग रूप और जातपात आज भी घरों में अपनी जड़ें रखता है। जब भी घर पर लव मैरिज को लेकर बहस हो तो कुछ अच्छी और सफल शादियों के उदाहरण पेश करना न भूलें।

presurised parents to do so for love marriage

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी