` घर मे सो रहे व्यक्ति की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल रोड जाम, एक सब इस्पेंक्टर सस्पेंड

घर मे सो रहे व्यक्ति की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल रोड जाम, एक सब इस्पेंक्टर सस्पेंड

Murder of a person in the house, angry villagers did Eastern Peripheral road jam, One Sub-Inspector suspended share via Whatsapp

Murder of a person in the house, angry villagers did Eastern Peripheral road jam, One Sub-Inspector suspended

सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः
  ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक वन क्षेत्र के अटाई गाँव मे देर रात एक व्यक्ति की हत्या होने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। हत्या होने से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये ईस्टर्न पेरिफेरल रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुँची।जिसके बाद एस एस पी ने हल्का इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर देरी से पहुँचने के कारण सस्पेंड कर दिया है। मामला इस तरह से है कि कल रविवार को थाना ईकोटेक वन क्षेत्र के अटाई गांव में दो पक्षों का आपस में झगडा हो गया था। जिसमें दोनों पक्ष घायल हो गये थे। उप निरीक्षक रामपाल सिह ने दोनो पक्षों का समझौता करा दिया गया था। उक्त प्रकरण में जगदेव पुत्र टेकराम निवासी अटाई अमरपुर थाना ईकोटेक वन जिला गौतमबुद्धनगर की मृत्यु हो गयी। जिस पर गांव वालो द्वारा कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुये ईस्टर्न पैरिफेरल पर जाम लगा दिया। प्रथम दृष्टता पुलिस की लापरवाही देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक रामपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जाॅच के आदेश देकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से स्पष्टीकरण माँगा गया है कि क्यों इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई कि जनता द्वारा आक्रोशित होकर सडक पर जाम लगाया गया।

Murder of a person in the house, angry villagers did Eastern Peripheral road jam, One Sub-Inspector suspended

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post